स्वतंत्रता की 70वीं सालगिरह के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं

भारत देश में विविध संस्कृतियों,परंपराओं और शैलियों का समावेश है | भारत की अतुल्यता,विश्व गुरुता और अद्भुत्ता जगत प्रसिद्ध है | भारत की महिमा का वर्णन कुछ शब्दों में नहीं किया जा सकता |

स्वतंत्रता मानव का मूलभूत अधिकार है | जीव मात्र स्वयं की इच्छानुसार अपना जीवन यापन करना चाहता  है | हमारा भारत देश कई सदियों तक गुलामी का दंश सहता रहा | कारण था आपसी फूट, अनेकता, असाक्षरता, विदेशियो की कूटनीति आदि | भारत माता के सपूतों  के अथक प्रयासों और कुर्बानियों  के बाद १५ अगस्त सन १९४७ को दॆश को अपनी स्वतंत्रता प्राप्त हुई |

समय के साथ कई बाल सुधार हुए | साक्षरता,व्यवसाय और तकनीकी क्रांति का देश में नया अध्याय शुरू हुआ है | वर्डप्रेस का उद्द्शेय ही लोगो को ‘वेब साक्षर’ बनाना है जो कि देश की प्रगति का अटूट पहलू  है|

वर्डप्रेस समूह भोपाल आपको स्वतंत्रता दिवस के इस उपलक्ष्य पर आवह्नित करता है कि हम सब देश के युवा वेब से जुड़े और ‘स्वतंत्र’ रूप से अपना योगदान देश-समाज और स्वयं की उन्नति के लिए करे|

||मेरा भारत महान||

Published by

Aditya Shah

Aditya manages the Hosting Support team at WPMUDEV, he is a WordPress evangelist and a tech enthusiast. He has presented at several tech conferences including WC Kochi, organized TEDx, Microsoft Global Azure Bootcamp, etc. He has also been an active contributor to the community for years where he has organized numerous WordPress meetups in Bhopal, India and various workshops on various technologies that have positively impacted thousands of students and professionals. Aditya introduced the WordPress Bhopal meetup chapter in 2015 in Bhopal and aims to build a better and safer WordPress space by creating mass technical awareness.

WordCamp Bhopal is over. Check out the next edition!